20 महिलाओं ने ली जागृति मंच की सदस्यता (फोटो है)
जमशेदपुर. महिला जागृति मंच की बैठक बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में बुधवार को हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अल्पना बोस ने की. बैठक में बीस महिलाओं ने मंच की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, इनमें से लता सिंह को प्रदेश सलाहकार मनोनीत किया गया. साथ ही गुडि़या सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया. अन्य महिलाओं को […]
जमशेदपुर. महिला जागृति मंच की बैठक बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में बुधवार को हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अल्पना बोस ने की. बैठक में बीस महिलाओं ने मंच की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, इनमें से लता सिंह को प्रदेश सलाहकार मनोनीत किया गया. साथ ही गुडि़या सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया. अन्य महिलाओं को कार्यकारिणी में रखा गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सावन में देवघर जानेवाले सभी कांवरियों की सहायता के लिए स्टेशन के बाहर सहायता शिविर लगाया जायेगा. वहीं रांची, धनबाद, मुसाबनी, चांडिल आदि जगहों में सदस्यता शिविर लगाकर महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. बैठक का संचालन रेणु आहुजा व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महासचिव किरण कौर ने किया.