बड़बिल : डायन के शक में बिछा दी लाशें

लोहंडा हत्या कांड : मां और दो भाई समेत नौ गिरफ्तार, कई फरार डायन(जादू टोना) के आरोप के साथ सोते हुए एक ही परिवार के 6 लोगो की गई थी हत्या हमले में मृत गुरा मुंडा के दो बच्चे अभी भी अस्पताल में प्रतिनिधि, बड़बिललोहंडा स्थित मुंडासाईं में पति-पत्नी व चार बच्चों की हत्या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:07 PM

लोहंडा हत्या कांड : मां और दो भाई समेत नौ गिरफ्तार, कई फरार डायन(जादू टोना) के आरोप के साथ सोते हुए एक ही परिवार के 6 लोगो की गई थी हत्या हमले में मृत गुरा मुंडा के दो बच्चे अभी भी अस्पताल में प्रतिनिधि, बड़बिललोहंडा स्थित मुंडासाईं में पति-पत्नी व चार बच्चों की हत्या की गुत्थी नौ आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. बुधवार शाम क्योंझर एसपी कार्यालय से एडिशनल डीजी बीके शर्मा ने हत्याकांड से परदा उठाया. एडीजी ने बताया कि मृत गुरा मुंडा तथा मुख्य आरोपी तांबा मुंडा रिस्ते में भाई लगते थे और सभी को मृत गुरा और उसकी पत्नी बुधुनी पर डायन होने का शक था. इसी आक्र ोश में रविवार रात तांबा मुंडा, तांबा का भाई सानिया मुंडा, दोनों की मां दीपा मुंडा तथा इनके साथ पांडूरा मुंडा, बागुन मुंडा, मानिसंह मुंडा, माना मुंडा, शिवा मुंडा तथा ईश्वर मुंडा ने गुरा के घर में घुस कर धारदार हथियार (कुल्हाडी) से पूरे परिवार पर हमला बोल दिया. इसमें छह की मौत हो गयी. एडीजी ने हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है. इस मौके पर आइजी आरपी शर्मा, क्योंझर एसपी कविता जलान भी मौजूद थीं .फोटो :- 15 बडिबल -3 जानकारी देते िएडशनल डीजी बीके शर्मा 15 बडिबल -4,5,6 सभी नौ आरोपी (फोटो कुछ देर बाद मेल में भेजते हैं )

Next Article

Exit mobile version