इबीसीडी का ऑडिशन 19 को
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर नटराज आर्ट इंस्टीट्यूट द्वारा इबीसीडी का आयोजन करने जा रही है. 19 जुलाई को होने वाले इस आयोजन में प्रतिभागी अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन कर पायेंगे. साकची आमबगान रोड स्थित डांस इंस्टीट्यूट में ऑडिशन सत्र रखा गया है. इसमें 3 साल से लेकर 30 साल के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. उक्त […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर नटराज आर्ट इंस्टीट्यूट द्वारा इबीसीडी का आयोजन करने जा रही है. 19 जुलाई को होने वाले इस आयोजन में प्रतिभागी अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन कर पायेंगे. साकची आमबगान रोड स्थित डांस इंस्टीट्यूट में ऑडिशन सत्र रखा गया है. इसमें 3 साल से लेकर 30 साल के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. उक्त जानकारी बुधवार को साकची स्थित आसमां के इंस्टीट्यूट में नटराज आर्ट इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार-झारखंड प्रभारी अमित सिन्हा ने दी. श्री सिन्हा ने बताया इस टैलेंट शो के ग्रांड फिनाले के जज के रूप में टी लेविस व गीता कपूर होंगे. मेंटर मयूरेस, सिद्धेश, कमलेश पटेल, प्रकाश सिन्हा, खुशबू बिन्नी, सनम व पालसन हैं. उन्होंने बताया कि फिनाले 23 अगस्त को कोलकाता साइंस सेंटर में आयोजित होगा. कार्यक्रम में 3 साल से 30 साल तक के लोग भाग ले सकते हैं. इस दौरान संजय सतपती व उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे.