जमशेदपुर अक्षेस ने सभी को भेजा नोटिस, नया रेट तय होर्डिग के लिए लेनी होगी अनुमति
जमशेदपुर: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर जमशेदपुर अक्षेस ने अवैध होर्डिग के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना लेने की तैयारी की है. वहीं टाटा स्टील समेत सभी प्रचार एजेंसियों को होर्डिग लगाने के लिए अनुमति लेना होगा. वहीं शहर में होर्डिग लगाने के लिए नया रेट तय कर दिया गया है. बिना मंजूरी के होर्डिग या […]
जमशेदपुर: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर जमशेदपुर अक्षेस ने अवैध होर्डिग के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना लेने की तैयारी की है. वहीं टाटा स्टील समेत सभी प्रचार एजेंसियों को होर्डिग लगाने के लिए अनुमति लेना होगा. वहीं शहर में होर्डिग लगाने के लिए नया रेट तय कर दिया गया है. बिना मंजूरी के होर्डिग या फ्लेक्स लगाने पर रोक लगा दी जायेगी. इसके खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना वसूलने की तैयारी की गयी है. इसके लिए सभी संबंधित विभागों और कंपनियों को नोटिस भेजा गया है.
गाड़ियों से प्रचार करने वालों पर भी शिकंजा. चलती गाड़ी या अन्य चलंत माध्यमों से प्रचार करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया है. इसका रेट भी तय किया गया है. बिना लाइसेंस के प्रचार कर पर कार्रवाई की जायेगी.
27 को नोटिस
जमशेदपुर अक्षेस ने बिना अनुमति होर्डिग लगाने वाले 27 लोगों को नोटिस जारी किया है. जेएनएसी ने होर्डिग लगाने की अनुमति के लिए आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया है, वरना कार्रवाई की बात कही है.
इन्हें मिला नोटिस. प्रवीण जी पटेल, जेपी कमानी, आरपी कमानी, एडी गजदर, विकास वाजपेयी, अभिनंदन स्वीट्स के रामगोपाल जायसवाल, किशोर मेहता, जयदेव साहू, अशोक सिंह, मनोज दास, गुरुदयाल सिंह, पहलवान सिंह, मनोहर सिंह सहित अन्य शामिल हैं.