रमणी गोप पर हमला में फरार नरेश गिरफ्तार

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थानांतर्गत बाराडीह बाजार कम्युनिटी सेंटर के समीप स्थित पाल टेंट हाउस में रमणी गोप पर बम-गोली से हमला मामले में पुलिस ने फरार नरेश गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसी मामले में पुलिस ने नरेश के बेटा समेत अन्य तीन लोगों को पकड़ा है. तीनों से साकची थाना में डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 2:45 AM
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थानांतर्गत बाराडीह बाजार कम्युनिटी सेंटर के समीप स्थित पाल टेंट हाउस में रमणी गोप पर बम-गोली से हमला मामले में पुलिस ने फरार नरेश गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसी मामले में पुलिस ने नरेश के बेटा समेत अन्य तीन लोगों को पकड़ा है.

तीनों से साकची थाना में डीएसपी अनिमेष नैथानी ने पूछताछ की. सभी बिरसानगर के रहने वाले हैं. इसी मामले में एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था. मालूम हो कि 18 मई की सुबह पौने ग्यारह बजे पाल टेंट हाउस में बैठे रमणी गोप पर बम व गोली से हमला किया गया था. गोली टेंट हाउस के कांच को छेदती हुई पार हो गयी. वहीं बोतल बम रमणी की छाती में लगने के बाद जमीन में गिरा, लेकिन फटा नहीं. घटना में रमणी बाल-बाल बच गया. विरोध में रमणी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर युवकों का पीछा किया, लेकिन छोटी गली होने का फायदा उठाते हुए सभी गणोश पूजा मैदान वाले रास्ते से फरार हो गये.

सिदगोड़ा थाना में बिरसानगर में रहने वाले रमणी गोप के बयान पर चचेरे भाई कुंवर गोप, भतीजा सुरेश गोप और उसके भाई नरेश गोप समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मालूम हो कि नरेश गोप अपने बेटा और भतीजा के साथ बहन के घर जा रहे थे. पुलिस ने टाटानगर स्टेशन स्थित चाईबासा स्टैंड के पास पुलिस ने घेराबंदी कर उठाया था.

Next Article

Exit mobile version