साकची : मिनी बस स्टैंड के पास बैरियर लगा, गोलचक्कर बंद

जमशेदपुर: साकची मिनी बस स्टैंड के समीप गोलचक्कर को ट्रैफिक पुलिस ने बैरियर लगा बंद कर दिया है. बसंत टॉकिज की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को साकची मसजिद के पास से मुड़कर वापस दूसरी तरफ से आना पड़ रहा है. साकची थाना मोड़ के पास पहले ही स्थायी तौर पर सड़क बंद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 2:47 AM
जमशेदपुर: साकची मिनी बस स्टैंड के समीप गोलचक्कर को ट्रैफिक पुलिस ने बैरियर लगा बंद कर दिया है. बसंत टॉकिज की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को साकची मसजिद के पास से मुड़कर वापस दूसरी तरफ से आना पड़ रहा है. साकची थाना मोड़ के पास पहले ही स्थायी तौर पर सड़क बंद कर दी गयी है.

इस कारण बिष्टुपुर की ओर से आने वाले चालक मसजिद के पास से आकर मुड़ते हैं. साकची थाना के समीप और मिनी बस स्टैंड गोलचक्कर को बंद करने से साकची मसजिद के पास वाहन का लोड बढ़ गया है. दोपहर के समय मसजिद के पास जाम लग जा रहा है. मिनी बस स्टैंड से टेल्को, गोविंदपुर, राहरगोड़ा मार्ग के पास चलने वाले बस मसजिद के पास आकर मुड़ रहे हैं. ऐसे में जाम और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

इस मार्ग पर दो पहिया वाहन खड़े रहते हैं. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. साकची मिनी बस स्टैंड के समीप गोलचक्कर को बैरियर लगा किस कारण से बंद किया गया है. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस स्पष्ट तौर पर कुछ बताने से बच रही है.

Next Article

Exit mobile version