गोदावरी पुष्करम में जमशेदपुर की वृद्धा की मौत
जमशेदपुर : गोदावरी पुष्करम मेला में मंगलवार को हुई भगदड़ में जमशेदपुर की पी मीनाक्षी (67) की मौत हो गयी. बिष्टुपुर निवासी पी मीनाक्षी अपनी पुत्री, दामाद और रिश्तेदारों के साथ मेले में गयी थी. सड़क मार्ग से उनका शव बुधवार शाम को बिष्टुपुर स्थित क्वार्टर नंबर 30 में पहुंचा. इसके बाद पार्वती घाट पर […]
जमशेदपुर : गोदावरी पुष्करम मेला में मंगलवार को हुई भगदड़ में जमशेदपुर की पी मीनाक्षी (67) की मौत हो गयी. बिष्टुपुर निवासी पी मीनाक्षी अपनी पुत्री, दामाद और रिश्तेदारों के साथ मेले में गयी थी.
सड़क मार्ग से उनका शव बुधवार शाम को बिष्टुपुर स्थित क्वार्टर नंबर 30 में पहुंचा. इसके बाद पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुखागिA उनके बड़े बेटे पीवी नारायण ने दी. मृतका के पुत्र पीवी नारायण ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह आठ बजे की है. गोदावरी नदी के कोटगुम्मम पुष्कर घाट पर धार्मिक स्नान के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा था. अचानक भगदड़ मच गयी. इसमें कई श्रद्धालु मारे गये, जिनमें उनकी मां भी थी.
टिस्को से सेवानिवृत्त वेकेंट राव की पत्नी पी मीनाक्षी एक जून को अपनी बेटी पी पदमा के साथ विशाखापत्तनम के लिए रवाना हुई थी. उन्हें कोटगुम्मम पुष्कर घाट पर धार्मिक स्नान में शामिल होना था. उन्होंने उस वक्त कहा था कि अभी बेटी आयी है, बाद में कोई साथ जाने वाला नहीं मिलेगा. 17 जुलाई को पी मीनाक्षी की शहर लौटने की टिकट बनी हुई थी.
उनके पुत्र पीवी नारायण ने बताया कि सोमवार की शाम सभी कोटगुम्मम पुष्कर पहुंच गये थे. वहां मंदिरों में दर्शन आदि करने के बाद मंगलवार की सुबह होनेवाले स्नान के लिए रात में रुक गये थे. सुबह साढ़े सात बजे वे लोग वहां पहुंचे. करीब आठ बजे वहां भगदड़ मच गयी. उनकी मां का पैर एक जाली में फंस गया. इस दौरान सभी एक दूसरे से बिछड़ गये.
भगदड़ शांत होने के बाद उनकी बहन और जीजा (पी वेंकट राव) ने मां की तलाश शुरू की. कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस कुछ महिलाओं को गंभीर हालत में उठाकर अस्पताल ले गयी है. दोपहर साढ़े बारह बजे अस्पताल पहुंचने पर जानकारी मिली कि मां की मृत्यु हो गयी है. उन्होंने छोटे भाई पी शिव शंकर को जानकारी दी.