नल विवाद में प्रभारी मुखिया-झविमो नेता भिड़े
जमशेदपुर : गोविंदपुर के भोला बगान में टाटा पावर की ओर से शनिवार को जैसे ही सार्वजनिक नल लगाया गया भोला बगान मोड़ पर प्रभारी मुखिया कांता देवी और झाविमो नेता कमलेश सिंह के बीच झड़प हो गयी. इस मामले में कांता देवी ने कमलेश सिंह, राजेश सिंह, बंटी सिंह व अन्य के विरुद्ध गाली […]
जमशेदपुर : गोविंदपुर के भोला बगान में टाटा पावर की ओर से शनिवार को जैसे ही सार्वजनिक नल लगाया गया भोला बगान मोड़ पर प्रभारी मुखिया कांता देवी और झाविमो नेता कमलेश सिंह के बीच झड़प हो गयी.
इस मामले में कांता देवी ने कमलेश सिंह, राजेश सिंह, बंटी सिंह व अन्य के विरुद्ध गाली गलौज करने व हाथ पकड़ने, फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं कमलेश सिंह ने कांता देवी और उनके पति सुनील सिंह पर नेतागिरी नहीं करने के लिए बार-बार धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.