11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रथ यात्रा 18 को प्रारंभ, तैयारी पूरी

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर, महेशकुदर, टोंटोडीह, हेंसल, एदल में रथ यात्रा आगामी 18 जुलाई को प्रारंभ होगी. रथ यात्रा को लेकर मंदिरों का रंगरोगन, रथ बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. क्षेत्र में रथ पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. श्यामसुंदरपुर में रथ में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की […]

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर, महेशकुदर, टोंटोडीह, हेंसल, एदल में रथ यात्रा आगामी 18 जुलाई को प्रारंभ होगी. रथ यात्रा को लेकर मंदिरों का रंगरोगन, रथ बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. क्षेत्र में रथ पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. श्यामसुंदरपुर में रथ में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की जायेगी. भगवान जगन्नाथ अपने निवास श्यामसुंदरपुर से 18 जुलाई को निकलने के पश्चात अपने मौसीबाड़ी झलक आगामी दिनों में पहुंचेंगे. एक सप्ताह विचरण करने के पश्चात अपने आवास श्यामसुंदरपुर लौटेंगे. भगवान जगन्नाथ लौटने पर श्यामसुंदरपुर में मेला का भी आयोजन किया गया है. मेले में फुटबॉल प्रतियोगिता समेत अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. मेले की भी तैयारियां अंतिम चरण पर है. श्यामसुंदरपुर मेला काफी पुराना होने के कारण पहले काफी भीड़ लगती थी. लगभग दस साल पहले मेले में सुरक्षा देने वाले पुलिस से भी असामाजिक तत्व के व्यक्तियों ने रायफल लूट लिये थे. इसके बाद से मेला में ढीलापन आ गया था. अब मेला आयोजक उन असामाजिक तत्वों के व्यक्ति की पैनी नजर भी रखी जा रही है तथा मेले की बदनामी पुन: न हो.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel