हेल्थ बुलेटिन : डॉ बी के सिंह
नोट- फोटो है.डॉ बी के सिंह,जनरल फीजिशियनदमा में एलर्जिक चीजों से बचकर रहें दमा अनुवांशिक कारणों से हो सकता है. इसके अलावा यह एलर्जिक वजहों और बढ़ती उम्र के कारण हो भी सकता है. इनफेक्शन के चलते भी लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. इसमें मरीज को बार-बार खांसी आती है. दम फूलना, सीढ़ी […]
नोट- फोटो है.डॉ बी के सिंह,जनरल फीजिशियनदमा में एलर्जिक चीजों से बचकर रहें दमा अनुवांशिक कारणों से हो सकता है. इसके अलावा यह एलर्जिक वजहों और बढ़ती उम्र के कारण हो भी सकता है. इनफेक्शन के चलते भी लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. इसमें मरीज को बार-बार खांसी आती है. दम फूलना, सीढ़ी चढ़ने के दौरान सांस फूलना, छाती से गड़गड़ की आवाज आना इसके सामान्य लक्षण हैं. देखा गया है कि ब्रोंकाइटिस आगे चलकर दमा का रूप ले लेता है. अगर ऐसे लक्षण दिखायी दे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को मास्क लगाकर काम करना चाहिए, साथ ही बीमारी से ग्रसित लोगों को भी मास्क लगाना चाहिए ताकि दूसरों को इनफेक्शन न हो. बीमारी : दमालक्षण : बार-बार खांसी आना, दम फूलना, छाती से गड़गड़ की आवाज बचाव : डॉक्टर की सलाह लें