‘जंग जंगल की के लिए कलाकारों का ऑडिशन आज
जमशेदपुर : हिंदी फिल्म ‘जंग जंगल की’ के लिए कलाकारों का शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में ऑडिशन लिया जायेगा. कलाकारों का ऑडिशन सुबह 10 बजे से लिया जायेगा. यह फिल्म वनफूल फिल्म एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही है. कलाकारों के चयन के बाद जल्द ही इसकी शूटिंग जमशेदपुर, गाजियाबाद, […]
जमशेदपुर : हिंदी फिल्म ‘जंग जंगल की’ के लिए कलाकारों का शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में ऑडिशन लिया जायेगा. कलाकारों का ऑडिशन सुबह 10 बजे से लिया जायेगा. यह फिल्म वनफूल फिल्म एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही है. कलाकारों के चयन के बाद जल्द ही इसकी शूटिंग जमशेदपुर, गाजियाबाद, गया,रांची, खूंटी, दार्जिलिंग आदि जगहों में की जायेगी. इसमें झारखंड के कलाकारों को ही लीड रोल में दिया जायेगा. फिल्म का प्रीमियर 26 जनवरी को रांची में किया जायेगा.