लालू और राबड़ी की सरकार में मंत्री रह चुके रामनरेश यादव का निधन
गया. बिहार लालू और राबड़ी कैबिनेट में मंत्री रहे राजद के रामनरेश प्रसाद का मंगलवार की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे फतेहपुर विधानसभा से 1990 से 2000 तक लगातर विधायक और मंत्री रहे. उन्होंने विधि और निबंधन जैसे महत्पूर्ण विभाग की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके निधन के बाद राज्य के खाद्य आपूर्ति […]
गया. बिहार लालू और राबड़ी कैबिनेट में मंत्री रहे राजद के रामनरेश प्रसाद का मंगलवार की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे फतेहपुर विधानसभा से 1990 से 2000 तक लगातर विधायक और मंत्री रहे. उन्होंने विधि और निबंधन जैसे महत्पूर्ण विभाग की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके निधन के बाद राज्य के खाद्य आपूर्ति श्याम रजक, पंचायतीराज मंत्री विनोद यादव, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार सहित विभिन्न दल के नेताओं ने बागेश्नरी स्थित आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजली दी. पंचायातीराज मंत्री विनोद यादव ने इनके निधन को जिला और राज्य के लिए भारी क्षति बताया है. इधर, मंगलवार की शाम दिल्ली एम्स में गया नगर के पूर्व कांग्रेस विधायक जय कुमार पालित का निधन हो गया और गुरु वार को उनका अंतिम संस्कार विष्णुपद घाट पर कर दिया गया. लालू और राबड़ी की सरकार में मंत्री रह चुके रामनरेश यादव का निधन अंतिम संस्कार से पहले उनके शव को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम लाया गया, जहां उन्हें कांग्रेस सहित विभिन्न दल के नेताओं और उनके चाहनेवालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत जय कुमार पालित नगर नगर विधानसभा क्षेत्र से साल 1980 से 1990 तक लगातर दस साल तक विधायक रहे थे और शिक्षा जगत के लिए लगातार काम करते रहे.