भालूबासा में इफ्तार पार्टी का आयोजन
जमशेदपुर. भालुबासा स्थित साईं जंबू टावर में झावियुमो के केंद्रीय सचिव-बंटी सिंह ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. रोजेदारों ने नमाज अदा किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह, हाजी फिरोज खान, चंद्रशेखर मिश्रा, शहनवाज अहमद, सीतारामडेरा थाना प्रभारी-दयानंद, आनंद बिहारी दूबे, चंद्रगुप्त सिंह, अनवर अली, कमाल खान, आमिर अली अंसारी, इमरान खान, बबुआ […]
जमशेदपुर. भालुबासा स्थित साईं जंबू टावर में झावियुमो के केंद्रीय सचिव-बंटी सिंह ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. रोजेदारों ने नमाज अदा किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह, हाजी फिरोज खान, चंद्रशेखर मिश्रा, शहनवाज अहमद, सीतारामडेरा थाना प्रभारी-दयानंद, आनंद बिहारी दूबे, चंद्रगुप्त सिंह, अनवर अली, कमाल खान, आमिर अली अंसारी, इमरान खान, बबुआ सिंह, ताराचंद कालिंदी, दिलीप कालिंदी, गोल्डी, प्रिंस सिंह, आरवी शरण, परसुराम सिंह, जहुर अली, मो. दाउद, रणवीर मंडल, कन्हाई पूरती, वीरेंद्र चौबे, अनिल शर्मा, जीवन ला,राजा दास व अन्य उपस्थित थे.