डीबीएमएस ने नहीं लिया बीपीएल का एडमिशन
डीबीएमएस हाइस्कूल की शिकायतसंवाददाता, जमशेदपुर जिला शिक्षा विभाग की ओर से पांच गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला अलग-अलग स्कूलों में लेने को लेकर अनुमोदित किया गया. इसमें एक छात्र डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल, एक जुस्को स्कूल साउथ पार्क, एक राजेंद्र विद्यालय, जबकि दो छात्रों को दयानंद पब्लिक स्कूल में एडमिशन के लिए भेजा […]
डीबीएमएस हाइस्कूल की शिकायतसंवाददाता, जमशेदपुर जिला शिक्षा विभाग की ओर से पांच गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला अलग-अलग स्कूलों में लेने को लेकर अनुमोदित किया गया. इसमें एक छात्र डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल, एक जुस्को स्कूल साउथ पार्क, एक राजेंद्र विद्यालय, जबकि दो छात्रों को दयानंद पब्लिक स्कूल में एडमिशन के लिए भेजा गया. सभी स्कूलों ने बच्चों का दाखिला ले लिया, लेकिन डीबीएमएस ने एडमिशन लेने से साफ तौर पर मना कर दिया. इसके बाद अभिभावकों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की है. शिकायत में कहा गया कि पहले उन्हें कई बार दौड़ाया गया, लेकिन इसके बाद एडमिशन लेने से मना कर दिया गया. इस मामले में विभाग की ओर से पत्राचार किया जायेगा.