जिला परिषद उपाध्यक्ष के चालक ने उड़ाये 70 हजार रुपये
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी की गाड़ी से उनके ही ड्राइवर ने 70 हजार रुपये चोरी कर लिये और स्टेशन के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में अनीता देवी ने बागबेड़ा थाने में चालक पवन के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना 13 जुलाई की है.जानकारी के मुताबिक खासमहल राधानगर कॉलोनी […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी की गाड़ी से उनके ही ड्राइवर ने 70 हजार रुपये चोरी कर लिये और स्टेशन के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में अनीता देवी ने बागबेड़ा थाने में चालक पवन के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना 13 जुलाई की है.जानकारी के मुताबिक खासमहल राधानगर कॉलोनी निवासी अनीता देवी डस्टर गाड़ी से गुदड़ी बाजार कुछ काम से गयी थीं. गाड़ी से उतरकर वह अंदर चली गयीं. कुछ देर बाद जब वापस आयीं तो गाड़ी गायब मिली. गाड़ी में ही 70 हजार रुपये रखे थे. दो जगहों से बाइक चोरीजमशेदपुर. बागबेड़ा और उलीडीह थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिलें चोरी हो गयी. जानकारी के मुताबिक बागबेड़ा सीपी टोला घर के पास खड़ी स्पलेंडर (जेएच 05 एएच-4265) की चोरी हो गयी, वहीं दूसरी ओर डिमना रोड श्री कॉम्प्लेक्स से पैशन प्लस (जेएच 05 डब्ल्यू-3648) चोरी चली गयी. यह बाइक मोहरदा निवासी राजीव कुमार पांडेय की थी. दोनों लोगों ने पुलिस को सूचना दी है.