पूजा अर्चना के साथ झूलेलाल चालीसवां शुरू फोटो है
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिंधी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित सिंधु भवन में गुरुवार को झूलेलाल का चालीस दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ. दोपहर में पूजा-अर्चना के बाद भजन-कीर्तन व शाम में आरती हुई. इसके बाद बारहवां का नदी में विधिवत विसर्जन किया गया. वहीं आयोजन स्थल पर भंडारा हुआ, जिसमें देर रात तक श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिंधी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित सिंधु भवन में गुरुवार को झूलेलाल का चालीस दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ. दोपहर में पूजा-अर्चना के बाद भजन-कीर्तन व शाम में आरती हुई. इसके बाद बारहवां का नदी में विधिवत विसर्जन किया गया. वहीं आयोजन स्थल पर भंडारा हुआ, जिसमें देर रात तक श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किये. इस आयोजन में आयोजन समिति के प्रमुख अमृतलाल, सचिव संत दास, उप सचिव घनश्याम दास, नानक राम ढिंगरा, कार्तिक जुमानी, नारायण दास, छगन लाल व अन्य सहयोग कर रहे हैं.