मानगो में लोगों ने रोका सड़क निर्माण, हंगामा फोटो है मनमोहन का 1

सड़क बनाने से पहले नाली निर्माण की मांग पर बंद कराया काममंत्री सरयू राय ने जनता की मांग के अनुरूप काम करने का दिया निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो में बिना नाली के सड़क निर्माण किये जाने के कारण गुरुवार को निर्माण कार्य पर लोगों ने रोक लगा दी. इसको लेकर कुछ देर के लिए वहां हंगामे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 12:06 AM

सड़क बनाने से पहले नाली निर्माण की मांग पर बंद कराया काममंत्री सरयू राय ने जनता की मांग के अनुरूप काम करने का दिया निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो में बिना नाली के सड़क निर्माण किये जाने के कारण गुरुवार को निर्माण कार्य पर लोगों ने रोक लगा दी. इसको लेकर कुछ देर के लिए वहां हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. जानकारी के मुताबिक मानगो पारसनगर में ओडि़या स्कूल से मुख्य नाला तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. वहां के लोग कई दिनों से यह मांग कर रहे थे कि वहां नाली का भी निर्माण किया जाये, क्योंकि नाली का निर्माण न होने के कारण हमेशा सड़कें बनती हैं और फिर से टूट जाती हैं. इसको देखते हुए सड़क से पहले नाली का निर्माण कराने की मांग हो रही थी, इसके बावजूद संवेदक द्वारा लगातार सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. इसको लेकर गुरुवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने वहां काम को ही रोक दिया. इसके बाद मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव पहुंचे. उन्होंने मंत्री सरयू राय से फोन पर बात की. मंत्री के हस्तक्षेप के बाद निर्माण कार्य को जनता की मांग के अनुरूप करने के निर्देश पर मामला शांत हो पाया. अब वहां नाली के निर्माण के बाद ही सड़क बनेगी. आंदोलन में सुदीप्तो कुमार, एखजी मुखर्जी, बीसी डे, बीके दत्ता, लालबाबू शर्मा, संजय मिश्रा, संजय सिंह, एसके बोस समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version