‘शिक्षा सारथी’ से शिक्षा को मिला बढ़ावा
राष्ट्र के विकास की दिशा में इस कार्यक्रम के जरिए 6809 छात्रों को किया मार्गदर्शनजमशेदपुर. टाटा पावर ने सीजीपीएल के माध्यम से ‘शिक्षा सारथी’ कार्यक्रम की सफलता की घोषणा की. इस कार्यक्रम का मकसद कंपनी के परिचालन वाले क्षेत्रों और उसके आसपास रहने वाले बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है. शिक्षा सारथी […]
राष्ट्र के विकास की दिशा में इस कार्यक्रम के जरिए 6809 छात्रों को किया मार्गदर्शनजमशेदपुर. टाटा पावर ने सीजीपीएल के माध्यम से ‘शिक्षा सारथी’ कार्यक्रम की सफलता की घोषणा की. इस कार्यक्रम का मकसद कंपनी के परिचालन वाले क्षेत्रों और उसके आसपास रहने वाले बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है. शिक्षा सारथी की शुरुआत वर्ष 2012 में प्रथम के सहयोग से की गई थी, जिसका लक्ष्य बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के जरिए बच्चों के पढ़ने-लिखने के माहौल में सुधार लाना है और इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 6809 बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है. शिक्षा सारथी के जरिए वर्ष 2014-15 में 45 स्कूलों में 176 शिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों में पढ़ने और अंकों की पहचान करने की आधारभूत दक्षता बढ़ाने के लिए इनोवेटिव शिक्षण पद्धति को अपनाया गया.