13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली को विस्फोटक पहुंचाते तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर : नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने जा रहे खेला बास्के और मंगल बास्को को पुलिस ने धालभूमगढ़-गुड़ाबांदा मार्ग पर डेरांग गांव के पास से गिरफ्तार किया. दोनों ने पुलिस को बताया कि पहाड़ साव के घर से विस्फोटक लेकर कान्हू दस्ता को पहुंचाने जा रहे हैं. उक्त दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने पहाड़ साव […]

जमशेदपुर : नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने जा रहे खेला बास्के और मंगल बास्को को पुलिस ने धालभूमगढ़-गुड़ाबांदा मार्ग पर डेरांग गांव के पास से गिरफ्तार किया. दोनों ने पुलिस को बताया कि पहाड़ साव के घर से विस्फोटक लेकर कान्हू दस्ता को पहुंचाने जा रहे हैं.
उक्त दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने पहाड़ साव के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. पहाड़ के घर से पुलिस ने एक्सप्लोसिव जेल-06 बरामद किया है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में अभियान चलाया गया.
मौके पर ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा अरविंद कुमार और एसपी अभियान शैलेंद्र कुमार वर्णवाल मौजूद थे.
चाकुलिया के मदन मोहन दस्ता का नाम आया : पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली समर्थकों ने बताया कि चाकुलिया (बंगाल के सटे बॉर्डर) के नक्सली मदन मोहन के दस्ता के कहने पर विस्फोटक गुड़ाबांदा के कान्हू दस्ता तक पहुंचाया जा रहा था. पहाड़ साव स्क्रैप का बिजनेस करता है. उसके भाई एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है. पहाड़ साव ने मंगल और खेला को विस्फोटक पहुंचाने का जिम्मा दिया था.
मंगल का भाई लूसा नक्सली है : एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मंगल बास्के का भाई लूसा बास्के नक्सली है. वह जेल में बंद हैं. लूसा बास्के का भतीजा खेला बास्के है.
अल्युमीनियम आइइडी कंपोनेंट घातक : एसएसपी ने बताया कि विस्फोटक अल्युमीनियम आइइडी कंपोनेंट शरीर के लिए ज्यादा घातक होता है.
बरामद सामान : सफेद तार में लगा हुआ विस्फोटक डेटोनेटर -06, 1 किलो बारूद, अल्युमीनियम आइइडी कंपोनेंट : एक किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें