सृजन वेलफेयर सोसायटी ने बांटी सेवइ
जमशेदपुर. सृजन वेलफेयर सोसायटी ने शुक्रवार को सीनी के नायडीह में रमजान मुबारक कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर गांव के लोगों के बीच सेवइ लच्छा के पैकेट वितरित किये गये. मौके पर महबूब आलम, मो जमाल, मो उमर अली, मो खुर्शीद अली, मो नासीर, मो बबलू, मो मुमताज, अमील, मो शमीम खान, देवेंद्र शर्मा, […]
जमशेदपुर. सृजन वेलफेयर सोसायटी ने शुक्रवार को सीनी के नायडीह में रमजान मुबारक कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर गांव के लोगों के बीच सेवइ लच्छा के पैकेट वितरित किये गये. मौके पर महबूब आलम, मो जमाल, मो उमर अली, मो खुर्शीद अली, मो नासीर, मो बबलू, मो मुमताज, अमील, मो शमीम खान, देवेंद्र शर्मा, लखीनाना राव व सुशांत कुमार उपस्थित थे. गरीबों में बांटी खाद्य सामग्रीजमशेदपुर. माह ए रमजान के अंतिम रोजे के दिन कपाली मदरसा जमियतुल निशा प्रांगण में करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर निदा जकरिया ने सौ से अधिक गरीब व असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की. यह जानकारी संस्था के महासचिव डॉ नुरजमां खान ने दी.