डीसी से आर्थिक सहयोग की मांग
जमशेदपुर. ओल्ड बिष्टुपुर केडी फ्लैट आउट हाउस निवासी जुनस महानंद ने शुक्रवार को डीसी को ज्ञापन सौंप कर आर्थिक सहयोग देने की मांग की है. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को गैस सिलिंडर लिकेज होने के कारण उनके घर में आग लग गयी थी और सारा सामान जल गया. घटना से लगभग दो […]
जमशेदपुर. ओल्ड बिष्टुपुर केडी फ्लैट आउट हाउस निवासी जुनस महानंद ने शुक्रवार को डीसी को ज्ञापन सौंप कर आर्थिक सहयोग देने की मांग की है. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को गैस सिलिंडर लिकेज होने के कारण उनके घर में आग लग गयी थी और सारा सामान जल गया. घटना से लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ. घर में खाने-पीने की चीजें तक नहीं बची और पहनने को कपड़े भी नहीं रह गये.