ट्रक व जीप में टक्कर, तीन घायल
प्रतिनिधि, नोवामुंडीबड़ाजामदा-बड़बिल सीमा पर ट्रक व जीप के बीच टक्कर हो गयी. जिससे जीप पर सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को बड़बिल अस्पताल ले जाया गया है. जहां एक बच्चा व महिला की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. महिला जीप से बड़बिल जा रही थी. इसी बीच तारिणी मंदिर के समीप […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीबड़ाजामदा-बड़बिल सीमा पर ट्रक व जीप के बीच टक्कर हो गयी. जिससे जीप पर सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को बड़बिल अस्पताल ले जाया गया है. जहां एक बच्चा व महिला की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. महिला जीप से बड़बिल जा रही थी. इसी बीच तारिणी मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. घायलों के नाम का पता नहीं चल पाया है.