profilePicture

वीमेंस कॉलेज: बीए इंग्लिश, भूगोल व बीएससी बॉटनी की मेधा सूची जारी

प्रमाण पत्रों की जांच 21 से 24 जुलाई तकजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में स्नातक सत्र 2015-18 में नामांकन के लिए बीए इंग्लिश, भूगोल और बीएससी बॉटनी की मेधा सूची जारी कर दी गयी है. सूची पिछले दिनों जारी की गयी. इसमें बीए इंग्लिश के लिए 71, भूगोल के लिए 71 और बॉटनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 7:05 PM

प्रमाण पत्रों की जांच 21 से 24 जुलाई तकजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में स्नातक सत्र 2015-18 में नामांकन के लिए बीए इंग्लिश, भूगोल और बीएससी बॉटनी की मेधा सूची जारी कर दी गयी है. सूची पिछले दिनों जारी की गयी. इसमें बीए इंग्लिश के लिए 71, भूगोल के लिए 71 और बॉटनी के लिए 21 अभ्यर्थियों (छात्रा) की मेधा सूची जारी की गयी है. कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के लिए मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को आगामी दिनों में प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है. इसकी तिथि 21 से 24 जुलाई है. मेधा सूची व प्रमाण पत्रों की जांच संबंधी सूचना कॉलेज की वेबसाइट ६६६.्न२१६ङ्मेील्ल२ूङ्म”ीॅी.ंू.्रल्ल पर उपलब्ध है.बीकॉम की द्वितीय मेधा सूची: कॉलेज ने बीकॉम में एडमिशन के लिए द्वितीय मेधा सूची भी जारी कर दी है. इस सूची में 399 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. उन्हें भी 21 से 24 जुलाई तक प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version