स्कूल-कॉलेजों को मिलेगा ऑनलाइन अनुदान
जमशेदपुर. जिले के ऐसे स्कूल जिन्हें सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है, उन स्कूल या फिर कॉलेजों को अब अनुदान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय दौड़ना नहीं होगा. उन्हें अब सारा कुछ ऑनलाइन ही हासिल हो सकेगा. इसके लिए उन्हें एक फॉर्मेट भरना होगा. उसमें ही सभी जानकारियां देनी होंगी. सरकार के […]
जमशेदपुर. जिले के ऐसे स्कूल जिन्हें सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है, उन स्कूल या फिर कॉलेजों को अब अनुदान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय दौड़ना नहीं होगा. उन्हें अब सारा कुछ ऑनलाइन ही हासिल हो सकेगा. इसके लिए उन्हें एक फॉर्मेट भरना होगा. उसमें ही सभी जानकारियां देनी होंगी. सरकार के स्तर पर इसकी लगातार मॉनीटरिंग होगी, इसके बाद स्कूल-कॉलेजों को सीधे तौर पर अनुदान दिया जायेगा. इसे लेकर शुक्रवार को सभी स्कूलों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बताया गया कि जिले में करीब 27 ऐसे स्कूल हैं जिन्हें अनुदान दिया जाता है. फर्स्ट फेज में स्कूलों को शामिल किया गया है, इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से संचालित स्थापना अनुमति प्राप्त कॉलेजों को भी ऑनलाइन अनुदान को लेकर ट्रेनिंग दी जायेगी. यह जानकारी जिला शिक्षा विभाग कार्यालय सूत्रों की ओर से दी गयी.