स्टील प्लांट चालियामा में वार्ता में 55 मजदूरों को प्रोन्नति
फोटोआरजेएन 1 – कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता करते मजदूर संघ के लोग.प्रतिनिधि, राजनगरमेसर्स रूंगटा माइंस लिमिटेड स्टील प्लांट चालियामा में कंपनी प्रबंधन एवं उनके ठेकेदार तथा मजदूरों की वार्ता हुई. वार्ता में कंपनी प्रबंधन की ओर से एवीपी बीके सिंह, जीएम रॉबिन बनर्जी, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष गणेश माहली, कुबेरकांत षाड़ंगी एवं ठेकेदार […]
फोटोआरजेएन 1 – कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता करते मजदूर संघ के लोग.प्रतिनिधि, राजनगरमेसर्स रूंगटा माइंस लिमिटेड स्टील प्लांट चालियामा में कंपनी प्रबंधन एवं उनके ठेकेदार तथा मजदूरों की वार्ता हुई. वार्ता में कंपनी प्रबंधन की ओर से एवीपी बीके सिंह, जीएम रॉबिन बनर्जी, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष गणेश माहली, कुबेरकांत षाड़ंगी एवं ठेकेदार की ओर से हिमांशु प्रधान, नकुल चंद्र नायक, योगेंद्र नायक, प्रशांत सिंहदेव शामिल थे. वार्ता में मजदूरों के बीच श्रम अधीक्षक कार्यालय सरायकेला में कुशल एवं अल्प कुशल श्रेणी पर चर्चा की गयी. वार्ता लगभग 2 घंटे तक चली. जिसमें कंपनी प्रबंधन ने 105 ठेका मजदूरों में से 55 मजदूरों की अकुशल श्रेणी से अल्प कुशल श्रेणी में प्रोन्नति दी गयी. जिन्हें पहली जुलाई 2015 से न्यूनतम मजूदरी 154 रुपये बेसिक तथा 67.57 रुपये दैनिक भत्ता समेत कुल 221.65 रुपये मिलेंगे. वार्ता समाप्त होने के पश्चात भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष गणेश महाली ने कहा कि कंपनी स्थापित होने के बाद से श्रमिकों को एक ही श्रेणी में रखा गया था. कुशल एवं अर्द्ध कुशल को श्रेणी में बांटने के लिए आंदोलन भी किया गया. बाद में श्रम अधीक्षक कार्यालय में तीन बार वार्ता के बाद सफल नहीं हुए थे. कंपनी प्रबंधन ने आखिर कर अकुशल से अर्द्ध कुशल की श्रेणी रखने का आश्वासन दिया है.