खरसावां फुटबाल अकादमी में 25 खिलाडी का चयन
17 केएसएन 11 : चयनित खिलाड़ीसंवाददाता, खरसावां : स्थानीय अर्जुना स्टेडियम में सचिव सह प्रशिक्षक पिनाकी रंजन की देखरेख में खरसावां फुटबॉल अकादमी का चयन शिविर आयोजित हुआ. शिविर में कुल 155 खिलाडि़यों ने भाग लिया, जिसमें से 25 खिलाडि़यों को प्रदर्शन के आधार पर चुन लिया गया. इन खिलाडि़यों को 22 जुलाई को सुबह […]
17 केएसएन 11 : चयनित खिलाड़ीसंवाददाता, खरसावां : स्थानीय अर्जुना स्टेडियम में सचिव सह प्रशिक्षक पिनाकी रंजन की देखरेख में खरसावां फुटबॉल अकादमी का चयन शिविर आयोजित हुआ. शिविर में कुल 155 खिलाडि़यों ने भाग लिया, जिसमें से 25 खिलाडि़यों को प्रदर्शन के आधार पर चुन लिया गया. इन खिलाडि़यों को 22 जुलाई को सुबह 9 बजे कैंप में संपूर्ण खेल किट के साथ पहुंचने को कहा गया है. प्रशिक्षण के बाद ये खिलाड़ी जिला फुटबॉल लीग में भाग लेंगे. चयनित खिलाडि़यों में प्रेम सोय, सोमाय हांसदा, राधे लोहार, ईंद्रजित उरांव, जेना होनहागा, नंदलाल हेम्ब्रम, मानकी गागराई, सुरज सोय, धनिराम सोय, महेंद्र सिंह सरदार, आकाश सोय, सरदार बांकिरा, सुदर्शन गुंदुआ, कुंवर सिंह हेम्ब्रम, जीवट सोय, बादल हेंब्रम, सोनाराम तियु, मधु बांदिया, हेमलाल हेम्ब्रम, चैतन सोय, मनोज कुमार जामुदा, विराम कमल, संजय तियु, राकेश हेम्ब्रम, किर्ती सरदार, गणेष हेम्ब्रम एवं बॉबी हेम्ब्रम शामिल हैं.