विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में शंखनाद (फोटो चिन्मया नाम से है )

संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में शुक्रवार को इंटर हाउस शंखनाद का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के पांचवीं, छठी और सातवीं कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें बच्चों ने अपनी किताबी ज्ञान के साथ-साथ अपनी आइक्यू और वाक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों को दो ग्रुप में बांटा गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 9:06 PM

संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में शुक्रवार को इंटर हाउस शंखनाद का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के पांचवीं, छठी और सातवीं कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें बच्चों ने अपनी किताबी ज्ञान के साथ-साथ अपनी आइक्यू और वाक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों को दो ग्रुप में बांटा गया था. इंग्लिश और हिंदी दोनों ही एलोकेशन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. प्रिंसिपल विपिन शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चो में प्रतिस्पर्द्धा की भावना आती है, जिसका लाभ उन्हें व्यावहारिक जीवन में भी मिलता है. रिजल्ट इवेंटक्लासविद्यार्थी का नामइंग्लिश एलोकेशन5श्रेया पांडेय (1), वंशिका चौहान (2 ), आशुतोष दुबे (3)हिंदी एलोकेशन5मिस्टी रंजन ( 1) , प्रणव( 2) , प्रज्वल (3)इंग्लिश एलोकेशन 6माधवी झा (1), दीपिका सुंडी (2 ), अदिति कश्यप (3 )हिंदी एलोकेशन 6स्मृति (1). श्रुति (2), श्रुति (3)इंग्लिश एलोकेशन7अंकिता राय(1), आकांक्षा सिंह (2), खुशी पाठक (3). हिंदी एलोकेशन7रीत ( 1), श्रुति कुमारी (2), श्रुति (3)

Next Article

Exit mobile version