डीपीएस : बच्चों ने मनाया ईद का त्योहार
फोटो डीपीएस नाम से है जमशेदपुर. दिल्ली पब्लिक स्कूल में ईद के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने ईद के महत्वों के साथ ही उसके रिवाजों पर भी चर्चा की. बच्चों ने कव्वाली और नृत्य के जरिये त्योहार की खुशबू को आपस में बिखेरा. इस दौरान आराधिता अदक, साक्षी, सांची संस्कृति, दीप्ति […]
फोटो डीपीएस नाम से है जमशेदपुर. दिल्ली पब्लिक स्कूल में ईद के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने ईद के महत्वों के साथ ही उसके रिवाजों पर भी चर्चा की. बच्चों ने कव्वाली और नृत्य के जरिये त्योहार की खुशबू को आपस में बिखेरा. इस दौरान आराधिता अदक, साक्षी, सांची संस्कृति, दीप्ति ने नृत्य और कनिष्क, आयुषी, अनुष्का, आर्यन, मैत्रीय, मुस्कान ने कव्वाली में भाग लिया. मौके पर प्रिंसिपल मनोज शंकर, समीना, आदर्श मिश्रा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.