परसुडीह हाट बाजार में अधिकारी व दुकानदारों के बीच तूतू-मैंमैं (फोटो कुमार आनंद 1,2,3,4)
ज्वेलरी दुकान का निर्माण होने की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंचे सुपरवाइजर को दुकादानदारों ने घेराबाद में कागजी जांच में आवंटित दुकान सही मिलीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह हाट बाजार में ज्वेलरी दुकान का निर्माण होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को जांच करने पहुंचे कृषि बाजार उत्पादन समिति के मार्केट सुपरवाइजर संजय कच्छप और दुकानदारों […]
ज्वेलरी दुकान का निर्माण होने की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंचे सुपरवाइजर को दुकादानदारों ने घेराबाद में कागजी जांच में आवंटित दुकान सही मिलीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह हाट बाजार में ज्वेलरी दुकान का निर्माण होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को जांच करने पहुंचे कृषि बाजार उत्पादन समिति के मार्केट सुपरवाइजर संजय कच्छप और दुकानदारों के बीच तूतू-मैंमैं हो गयी. जांच के दौरान जब उन्होंने दुकान आवंटन के कागजात मांगे तो दुकानदार भड़क गये. इस दौरान दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया और हंगामा किया. वहीं सूचना मिलने पर कृषि बाजार समिति के सचिव राहुल कुमार वहां पहुंचे और दुकानदारों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस दौरान दुकानदारों ने आवंटित दुकान के कागजात कृषि बाजार उत्पादन समिति कार्यालय में होने और उसकी जांच कर लेने का अनुरोध किया. इधर, रजिस्टर में 1/41 आवंटित दुकान को जांच में सही पाया गया. इसकी पुष्टि समिति के सचिव राहुल कुमार ने की. वहीं इसके अलावा मार्केट सुपरवाइजर के परसुडीह हाट बाजार में जाने पर वहां के दुकानदारों ने नाली जाम पर ध्यान आकृष्ट कराया है.