राकेश्वर आज करेंगे जेम्को कारखाना का निरीक्षण
जमशेदपुर. जेम्को यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय शनिवार को कारखाना का निरीक्षण करेंगे. कंपनी में मशीनों की खराब स्थिति की शिकायत कमेटी मेंबरों ने राकेश्वर पांडेय से की थी. कमेटी मीटिंग में कमेटी मेंबरों ने कहा था कि कारखाना में कोई निवेश नहीं हो रहा है, मशाीनों की स्थिति भी खराब है. कमेटी मेंबरों की […]
जमशेदपुर. जेम्को यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय शनिवार को कारखाना का निरीक्षण करेंगे. कंपनी में मशीनों की खराब स्थिति की शिकायत कमेटी मेंबरों ने राकेश्वर पांडेय से की थी. कमेटी मीटिंग में कमेटी मेंबरों ने कहा था कि कारखाना में कोई निवेश नहीं हो रहा है, मशाीनों की स्थिति भी खराब है. कमेटी मेंबरों की बात सुनने के पश्चात राकेश्वर पांडेय ने शॉप फ्लोर का निरीक्षण करने व उसके पश्चात उच्च प्रबंधन से इस संबंध में बात करने का आश्वासन दिया था.