पटमदा व कमलपुर से लाखों घोटाला कर इएसपीएन चिटफंड कंपनी फरार
एजेटों ने प्रबंधक के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करायापटमदा : पटमदा व कमलपुर थाना क्षेत्र से कोलकाता के इएसपीएन नामक चिटफंड कंपनी लाखों रुपये की घोटाला कर फरार हो गयी है. इएसपीएन चिटफंड कंपनी ने क्षेत्रीय एजेंट के माध्यम से लोगों का पैसा जमा किया गया था. कंपनी ने साढ़े चार वर्षों में लाभुकों […]
एजेटों ने प्रबंधक के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करायापटमदा : पटमदा व कमलपुर थाना क्षेत्र से कोलकाता के इएसपीएन नामक चिटफंड कंपनी लाखों रुपये की घोटाला कर फरार हो गयी है. इएसपीएन चिटफंड कंपनी ने क्षेत्रीय एजेंट के माध्यम से लोगों का पैसा जमा किया गया था. कंपनी ने साढ़े चार वर्षों में लाभुकों को दोगुना राशि देने का प्रलोभन दिया था. लाभुकों का पैसा मैच्योरिटी होने से पहले ही कंपनी नौ दो ग्यारह हो गयी. इएसपीएन कंपनी के एजेंटो ने कंपनी प्रबंधक के खिलाफ कोर्ट में अब तक पांच मामले दर्ज कराये है. इसमें पटमदा थाना क्षेत्र के तीन एवं कमलपुर थाना क्षेत्र के दो मामले हैं. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. बताया जाता है कि कोलकाता के इएसपीएन चिटफंड कंपनी ने साकची, बांदवान, बड़ाबाजार, पुरुलिया आदि क्षेत्रों में अपना ब्रांच ऑफिस खोल रखा था, जहां एजेंट के माध्यम से लाभुकों का पैसा जमा किया जाता था. लाभुकों का कहना है कंपनी के एजेंटो ने अपने बचाव के लिए कंपनी प्रबंधक के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है.