एसडीएसएम : पर्यावरण पर आधारित क्विज आयोजित (फोटो एसडीएसएम नाम से है)
संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में पर्यावरण पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को अलग-अलग हाउस ( सन, मून, ट्री, क्लाउड, माउंटेन, फायर ) में बांटा गया था. इसमें छठी से 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों से सामान्य ज्ञान के साथ ही पर्यावरण से संबंधित सवाल पूछे गये […]
संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में पर्यावरण पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को अलग-अलग हाउस ( सन, मून, ट्री, क्लाउड, माउंटेन, फायर ) में बांटा गया था. इसमें छठी से 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों से सामान्य ज्ञान के साथ ही पर्यावरण से संबंधित सवाल पूछे गये थे. अंतिम रूप से 70 अंकों के साथ सन परिवार की टीम विजेता बनी जबकि दूसरे स्थान पर 50 अंकों के साथ माउंटेन की टीम रही. क्विज का संचालन बी साई वल्लिका, श्रुति दुबे और नीलम के द्वारा किया गया.