कोलगेट के साथ अपने बच्चों के लिए एक जादुई महल पाएं मुफ्त

जमश्ेादपुर. ओरल केयर में मार्केट लीडर कोलगेट पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने बच्चों के लिए ‘अपना जादुई महल बनाएं’ अभियान पेश किया है, जो उन्हें गैजेट्स और गिज्मोज की दुनिया से छुटाकारा दिलाकर एक शानदार प्लेटाइम देगा. अब बच्चे कोलगेट डेंटल क्रीम टूथपेस्ट के पैक द्वारा अपने सपनों का महल बना सकते हैं. कोलगेट डेंटल क्रीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 12:06 AM

जमश्ेादपुर. ओरल केयर में मार्केट लीडर कोलगेट पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने बच्चों के लिए ‘अपना जादुई महल बनाएं’ अभियान पेश किया है, जो उन्हें गैजेट्स और गिज्मोज की दुनिया से छुटाकारा दिलाकर एक शानदार प्लेटाइम देगा. अब बच्चे कोलगेट डेंटल क्रीम टूथपेस्ट के पैक द्वारा अपने सपनों का महल बना सकते हैं. कोलगेट डेंटल क्रीम का जादुई महल ऑफर 31 जुलाई तक सभी रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा. यह ऑफर कंपनी के फ्लैगशिप टूथपेस्ट ब्रांड कोलगेट डेंटल क्रीम के 50 ग्रा़, 100 ग्रा़, 200 ग्रा़ और 300 ग्राम के पैक पर उपलब्ध है, जिसके द्वारा बच्चे जादुई महल के खेल में संलग्न हो जायेंगे. तीन अलग-अलग पैक खरीदकर महल के सभी तीन सेट-द रॉयल फैमिली, टॉवर और ड्रैगन हासिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version