टाटा पावर की मुंद्रा यूएमपीपी ने 62,945़77 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया

जमशेदपुर. टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (सीजीपीएल) ने अपने परिचालन के तीन साल पूरे कर लिये हैं. 4000 मेगावॉट क्षमता वाले इस प्लांट ने वर्ष 2012 से 2015 तक 62,945़77 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है. सुपरक्रिटिकल तकनीक का इस्तेमाल करने वाला और देश के सर्वाधिक ऊर्जा-दक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 12:06 AM

जमशेदपुर. टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (सीजीपीएल) ने अपने परिचालन के तीन साल पूरे कर लिये हैं. 4000 मेगावॉट क्षमता वाले इस प्लांट ने वर्ष 2012 से 2015 तक 62,945़77 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है. सुपरक्रिटिकल तकनीक का इस्तेमाल करने वाला और देश के सर्वाधिक ऊर्जा-दक्ष तापीय बिजली संयंत्रों में से एक मुंद्रा यूएमपीपी 5 राज्यों- गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब की 8 डिस्कॉम्स को बिजली की आपूर्ति करता है.

Next Article

Exit mobile version