आकाशदीप प्लाजा के पास से अड्डाबाजी रोकने की मांग
जमशेदपुर. गोलमुरी में मेराज नसीम बेग की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से आकाशदीप प्लाजा के समक्ष होने वाली अड्डाबाजी को रोकने की मांग की है. लोगों ने कहा है कि दिन में आकाशदीप प्लाजा के सामने ठेला लगता है, जिसमें युवक वहां खड़ा होकर छेड़खानी व अड्डाबाजी करते हैं. शाम होते […]
जमशेदपुर. गोलमुरी में मेराज नसीम बेग की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से आकाशदीप प्लाजा के समक्ष होने वाली अड्डाबाजी को रोकने की मांग की है. लोगों ने कहा है कि दिन में आकाशदीप प्लाजा के सामने ठेला लगता है, जिसमें युवक वहां खड़ा होकर छेड़खानी व अड्डाबाजी करते हैं. शाम होते ही फास्ट फूड की दुकानंे लग जाती हैं. लोग कुर्सी लगाकर बीच सड़क पर बैठकर जमवाड़ा लगाते हैं. इस पर रोक लगे. पुलिस ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.