फैशन एप्स 4 (असंपादित)

नोट- फोटो है. नाम- डिजाइनर फ्राककीमत- 500 रुपयों से लेकर हजार रुपयों तक की रेंज में उपलब्धखासियत- स्कर्ट पर लिखे कोट्स देते अट्रैक्टिव लुक फ्रॉक पर डिजाइन किये गये कोट्स बनाये खास लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मार्केट में कई प्रकार के ऐसे ड्रेस आये हैं जो एक ही नजर में युवाओं की पहली पसंद बन जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 2:06 AM

नोट- फोटो है. नाम- डिजाइनर फ्राककीमत- 500 रुपयों से लेकर हजार रुपयों तक की रेंज में उपलब्धखासियत- स्कर्ट पर लिखे कोट्स देते अट्रैक्टिव लुक फ्रॉक पर डिजाइन किये गये कोट्स बनाये खास लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मार्केट में कई प्रकार के ऐसे ड्रेस आये हैं जो एक ही नजर में युवाओं की पहली पसंद बन जा रहे हैं. आज के समय में युवा भी उस ड्रेस को काफी ज्यादा पसंद करते हैं जिसपर उनके मन की बात लिखी हो. चाहे टी शर्ट हो या फिर फ्रॉक. ऐसे में इन दिनों मार्केट में आये लेटेस्ट फैशन में मौजूद डिजाइनर फ्रॉक की भी यही खासियत है. इसमें प्रिंटेड कोट्स के कारण ही लड़कियां इसे काफी ज्यादा पसंद कर रही हैं. यही वजह है कि यह आउटफिट अट्रैक्टिव लुक प्रदान कर रहा है. इसे 16 साल की उम्र से लेकर 25 साल तक की लड़कियां इस फ्रॉक को अपने वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं. मौजूदा मार्केट में इस फ्रॉक की कीमत 500 रुपयों से लेकर हजार रुपयों तक की रेंज में उपलब्ध है. चाहे मार्केट जाना हो या फिर कहीं घूमने यह आउटफिट काफी परफेक्ट है.

Next Article

Exit mobile version