3 कॉलेजों को वोकेशनल में एडमिशन की सशर्त अनुमति
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने तीन अंगीभूत कॉलेजों को विभिन्न वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए सशर्त अनुमति दी है. इनमें करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज, सरायकेला का केएस कॉलेज और सिंहभूम कॉलेज, चांडिल शामिल हैं. तीनों कॉलेजों को बीए / बीएससी / बीकॉम ऑनर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे कोर्स में पर्याप्त संख्या में […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने तीन अंगीभूत कॉलेजों को विभिन्न वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए सशर्त अनुमति दी है. इनमें करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज, सरायकेला का केएस कॉलेज और सिंहभूम कॉलेज, चांडिल शामिल हैं. तीनों कॉलेजों को बीए / बीएससी / बीकॉम ऑनर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे कोर्स में पर्याप्त संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त होने पर ही नये सत्र में नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है.
विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार वोकेशनल के किसी भी कोर्स में कम से कम 25 नामांकन अनिवार्य है. वजह यह है कि सभी वोकेशनल कोर्स स्ववित्त पोषित (सेल्फ फाइनांसिंग) हैं. ऐसे में छात्र-छात्रओं की न्यूनतम संख्या भी पूरी नहीं होने की स्थिति में वित्तीय दृष्टिकोण से कोर्स का संचालन कठिन होता है.
सभी कॉलेज सौंपेंगे बजट : दूसरी ओर विश्वविद्यालय ने उन सभी कॉलेजों से 2015-16 का बजट 25 जुलाई तक सौंपने को कहा है, जहां वोकेशनल कोर्स चलाये जाते हैं. इसके तहत संबंधित कोर्स में छात्र-छात्रओं की संख्या, आय और संचालन का खर्च आदि विश्वविद्यालय को सौंपना है.
एमबीए की मान्यता के लिए आवेदन करेगा वर्कर्स कॉलेज: मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज एमबीए की मान्यता प्राप्त करने के लिए एआइसीटीइ में आवेदन करेगा, ताकि आगामी वर्षो में भी कॉलेज में इस कोर्स का संचालन किया जा सके. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज को निर्देश दिया गया है. विश्वविद्यालय में इस कॉलेज का एमबीए में बेहतर प्रदर्शन रहा है. इस बार न्यायालय के आदेश के आलोक में फिलहाल यहां नये सत्र के लिए एमबीए कोर्स में नामांकन आरंभ नहीं किया गया है. कॉलेज की ओर से बताया गया है कि आवेदन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कॉलेज जल्द ही एआइसीटीइ में आवेदन करेगा.