बाहरी व स्कूली बच्चों में मारपीट
जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल कदमा में ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास के कुछ छात्रों के साथ बाहरी युवकों ने मारपीट की. छुट्टी के समय ही वे लोग स्कूल गेट के बाहर जमा हो गये, और स्कूल से निकल रहे विद्यार्थियों के साथ मारपीट की. घटना शुक्रवार दोपहर की है. स्कूल प्रबंधन की ओर से जानकारी मिलने […]
जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल कदमा में ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास के कुछ छात्रों के साथ बाहरी युवकों ने मारपीट की. छुट्टी के समय ही वे लोग स्कूल गेट के बाहर जमा हो गये, और स्कूल से निकल रहे विद्यार्थियों के साथ मारपीट की. घटना शुक्रवार दोपहर की है. स्कूल प्रबंधन की ओर से जानकारी मिलने के बाद कदमा पुलिस मौके पर पहुंची.
हालांकि, इससे पहले ही सभी आरोपी फरार हो गये. इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि छुट्टी के वक्त कुछ बाहरी युवक अड्डेबाजी करते हैं. इस पर पुलिस ने पेट्रोलिंग करने का भरोसा दिया.
चौथी क्लास के छात्र के कान में चोट : केपीएस कदमा में चौथी क्लास के एक छात्र को कान में हल्की चोटें आयी हैं. बताया जाता है क्लास में वह शॉर्पनर से पेंसिल छील रहा था, इसी बीच बच्चों ने शॉर्पनर लेने के लिए आपस में छीना-झपटी की, जिसके बाद शॉर्पनर का एक कोना बच्चे के कान में लग गये. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया.