करंट से जले हाइवा चालक की मौत
गरीबी ने लील ली एक जिंदगी संवाददाता, किरीबुरूहाइ वोल्टेज करंट से गंभीर रूप से झुलसे देवेन मुंडा (25), पिता जर्मन मुंडा, ग्राम होरोमोटो (ओडि़शा) की अंतत: सेल के किरीबुरू जेनरल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. लगभग 45 फीसदी जले देवेन की मौत पैसे के अभाव में सही इलाज नहीं मिल पाया और […]
गरीबी ने लील ली एक जिंदगी संवाददाता, किरीबुरूहाइ वोल्टेज करंट से गंभीर रूप से झुलसे देवेन मुंडा (25), पिता जर्मन मुंडा, ग्राम होरोमोटो (ओडि़शा) की अंतत: सेल के किरीबुरू जेनरल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. लगभग 45 फीसदी जले देवेन की मौत पैसे के अभाव में सही इलाज नहीं मिल पाया और यही उनकी मौत का कारण बन गया. पिछले 4 जून को हाइवा की मरम्मत के दौरान 440 वोल्ट लाइन में डाला सटने से वाहन में आयी करंट से वह बुरी तरह झुलस गया था. उसे पांच जून को टीएमएच के बर्न वार्ड में भरती कराया गया था. पैसे के अभाव में टीएमएच प्रबंधन ने 11 जुलाई को देवेन को वापस कर दिया. जिस वाहन का वह खलासी था, उसके मालिक परवजे ने भी टीएमएच का लगभग 1.26 लाख रुपये बिल नहीं दिया. मजबूर देवेन को उसके पिता ने सेल के किरीबुरू अस्पताल में भर्ती करा दिया था. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.