शौचालय निर्माण में अनियमितता, गुणवत्ता रहित कार्य का आरोप

संवाददाता, किरीबुरूसारंडा में स्थित विद्यालयों में सीएसआर विभाग से एवं भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे शौचालय के निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने, गुणवत्ता रहित कार्य कराये जाने का आरोप जिप सदस्य बामिया मांझी, बिनोद बारीक (मुंडा, छोटानागरा), मोहन हांसदा (सचिव, ग्राम सभा) ने लगाया है. इन्होंने कहा कि सोनापी, तितलीघाट, छोटानागरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 6:05 PM

संवाददाता, किरीबुरूसारंडा में स्थित विद्यालयों में सीएसआर विभाग से एवं भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे शौचालय के निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने, गुणवत्ता रहित कार्य कराये जाने का आरोप जिप सदस्य बामिया मांझी, बिनोद बारीक (मुंडा, छोटानागरा), मोहन हांसदा (सचिव, ग्राम सभा) ने लगाया है. इन्होंने कहा कि सोनापी, तितलीघाट, छोटानागरा, धर्मगुटू, जामकुंटिया, दुबिल, दोदारी, सलाई, हिनुआ आदि गांवों में स्थित स्कूलों में जो शौचालय बनाये जा रहे हैं, उसका फाउंडेशन तीन फिट की बजाये डेढ़ फीट किया गया है. सोलिंग व छह इंच पीसीसी ढलाई नहीं किया जा रहा है. अर्थात भारी भ्रष्टाचार हो रहा है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है. ऐसा शौचालय दो वर्ष भी नहीं टिक पायेगा, जैसा कार्य चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version