सीनी में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद
सीनी न्यूज़ 1 सीनी फोटो 1ईद की नमाज अदा करते मुसलिम समुदाय के लोग.सिनी फोटो 2- एक दूसरे से गले मिलते नन्हें बच्चे.सीनी फोटो 3- सीनी जीआरपी प्रभारी लोगो को बधाई देते हुये ।18 जुलाई सीनी . सीनी एवं आसपास क्षेत्रों मंे मुसलिम भाइयों ने ईद हषार्ेल्लास के साथ मनाया. सीनी में जामा मसजिद कमलपुर […]
सीनी न्यूज़ 1 सीनी फोटो 1ईद की नमाज अदा करते मुसलिम समुदाय के लोग.सिनी फोटो 2- एक दूसरे से गले मिलते नन्हें बच्चे.सीनी फोटो 3- सीनी जीआरपी प्रभारी लोगो को बधाई देते हुये ।18 जुलाई सीनी . सीनी एवं आसपास क्षेत्रों मंे मुसलिम भाइयों ने ईद हषार्ेल्लास के साथ मनाया. सीनी में जामा मसजिद कमलपुर में नुरी मसजिद एवं नयाडीह मसजिद में ईद की नमाज 9 बजे अदा की गयी. लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. सीनी जामा मसजिद के मौलाना शमसुद्दीन ने नमाज अदा कराये एवं उन्होंने कहा की ईद खुशी भाईचारे एवं अच्छाई का पैगाम देती है साथ में आपसी भाई चारे मोहब्बत को मजबूत कर मुल्क में अमन एवं सुकून रखने में मजबूत बनाती है. सीनी मे शांति व्यवस्था बने रहे इसके लिए स्थानीय जी आर पी थाना प्रभारी अशोक कुमार भट्टचार्य एवं रामशीश राम पूरी दल बल के साथ मौजूद रहे .