जनगणना-2011 के संपूर्ण आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग (फोटो उमा)
संवाददाता, जमशेदपुर आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार से सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना-2011 के संपूर्ण आंकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग की है. शनिवार को आंबेडकर विकास भवन पुराना सीतारामडेरा में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सोनाराम माझी ने यह मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संपूर्ण आंकड़ों को […]
संवाददाता, जमशेदपुर आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार से सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना-2011 के संपूर्ण आंकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग की है. शनिवार को आंबेडकर विकास भवन पुराना सीतारामडेरा में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सोनाराम माझी ने यह मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संपूर्ण आंकड़ों को जारी न करना और जाति भेदभाव को समाप्त करने के लिए विशेष नीतियां न बनाना मानव अधिकारों का घोर हनन है. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रही है. इसके तहत 21 जुलाई को साकची गोलचक्कर पर पार्टी सदस्य धरना देंगे. इस दौरान भोलानाथ सोरेन और सुषमा हेंब्रम ने भी पत्रकारों को संबोधित किया. मौके पर रॉबिन एक्का, सोनू बेहरा, लाल मुखी, आशीष कुदादा, राजू भुइयां आदि मौजूद थे.