धूमधाम से मनायी गयी रथ यात्रा
प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तिलमुड़ा, कोकदा, केंदाडीह और डोमजुड़ी में भव्य तरीके से रथ यात्रा निकाली गयी. यात्रा में आस-पास के क्षेत्रों से भी कई लोग शामिल हुए. शनिवार को विभिन्न गांवो में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथ खींचने के लिए गांव के लोग उतावले दिखे. रथ पर सवार होकर प्रभु जगन्नाथ […]
प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तिलमुड़ा, कोकदा, केंदाडीह और डोमजुड़ी में भव्य तरीके से रथ यात्रा निकाली गयी. यात्रा में आस-पास के क्षेत्रों से भी कई लोग शामिल हुए. शनिवार को विभिन्न गांवो में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथ खींचने के लिए गांव के लोग उतावले दिखे. रथ पर सवार होकर प्रभु जगन्नाथ भाई बलराम और और बहन सुुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी गये. आठ दिन बाद वे वापस लौटेंगे. जयघोष करते हुए बड़े उत्साह से लोग इसमें शरीक हुए. तिलामुड़ा में जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकाली गई जो घोटीडूबा स्थित मौसीबाड़ी पहुंची.