बारीगोड़ा में आषाढ़ी पूजा आज

जमशेदपुर. बारीगोड़ा में रविवार को आषाढ़ी पूजा का आयोजन होगा. यह निर्णय शनिवार को माझी बाबा जसाई मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. ग्रामसभा के प्रवक्ता राजेश मार्डी ने बताया कि पूजा संबंधी व्यवस्था की जिम्मेवारी जोग माझी को सौंपी गयी है. चेतान टोला से जोग माझी रमेश मुर्मू व सुरेश हेंब्रम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 7:05 PM

जमशेदपुर. बारीगोड़ा में रविवार को आषाढ़ी पूजा का आयोजन होगा. यह निर्णय शनिवार को माझी बाबा जसाई मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. ग्रामसभा के प्रवक्ता राजेश मार्डी ने बताया कि पूजा संबंधी व्यवस्था की जिम्मेवारी जोग माझी को सौंपी गयी है. चेतान टोला से जोग माझी रमेश मुर्मू व सुरेश हेंब्रम, गांडेटोला से चंद्राय मार्डी व रघुनाथ हांसदा, डुंगरीटोला से लक्ष्मण सोरेन व मेघराय सोरेन को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. आषाढ़ी पूजा में मारंगबुरू व वन देवी-देवता से अच्छी बारिश व फसल के लिए पूजा अर्चना की जायेगी. बैठक में सोमाय सोरेन, सलखू मार्डी, मार्शल हो, कार्तिक कुंकल, लालू सोरेन, राजेश मार्डी, अंपा हांसदा, धीरेन मार्डी, माइकल हो, मोटा हो, सुनील सांडिल, अंशुमन बेसरा, ठाकुर दास हांसदा, रेंटा सोरेन व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version