बैठक में बसपा जिला कमेटी का विस्तार

जमशेदपुर. बहुजन समाज पार्टी की शनिवार को मानगो में बैठक हुई. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष महमूद अली ने सर्वसम्मति से जिला कमेटी का विस्तार किया. इसमें प्रणव घोष को उपाध्यक्ष, चंद्रश्ेखर को महासचिव, एसके आचार्या को सचिव, सीएम राव को कोषाध्यक्ष, बुद्धदेव करवा को विधानसभा प्रभारी और दिनेश कुमार सहाय को कार्यालय सचिव बनाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 7:05 PM

जमशेदपुर. बहुजन समाज पार्टी की शनिवार को मानगो में बैठक हुई. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष महमूद अली ने सर्वसम्मति से जिला कमेटी का विस्तार किया. इसमें प्रणव घोष को उपाध्यक्ष, चंद्रश्ेखर को महासचिव, एसके आचार्या को सचिव, सीएम राव को कोषाध्यक्ष, बुद्धदेव करवा को विधानसभा प्रभारी और दिनेश कुमार सहाय को कार्यालय सचिव बनाया गया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में 21 जुलाई को पार्टी सदस्य डीसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version