करनडीह पंचायत में दो डीप बोरिंग व पानी टंकी का निर्माण

जमशेदपुर. विधायक मेनका सरदार की अनुशंसा पर करनडीह उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से एक-एक डीप बोरिंग व पानी टंकी लगाया गया. यहां 600 फीट डीप बोरिंग किया गया है. विभाग की ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर सूमी मार्डी ने बताया कि गरमी के दिनों में उत्तरी करनडीह पंचायत के क्रिश्चयन बस्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:05 PM

जमशेदपुर. विधायक मेनका सरदार की अनुशंसा पर करनडीह उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से एक-एक डीप बोरिंग व पानी टंकी लगाया गया. यहां 600 फीट डीप बोरिंग किया गया है. विभाग की ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर सूमी मार्डी ने बताया कि गरमी के दिनों में उत्तरी करनडीह पंचायत के क्रिश्चयन बस्ती एवं दक्षिणी करनडीह पंचायत के झारखंडनगर में पानी की किल्लत रहती है. प्राय: सभी चापाकलों का जलस्तर नीचे चला जाता है. यहां डीप बोरिंग व पानी टंकी बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version