लेट एडमिशन पर देना होगा अंडरटेकिंग : कुलपति
संदर्भ : बी.टेक फर्स्ट सेम की रजिस्ट्रेशन तिथि को लेकर विचार करने की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबी.टेक फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2015-19) में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि व अधिसूचना पर पुन: विचार करने में कोल्हान विश्वविद्यालय ने एतराज जताया है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा है कि सत्र नियमित करना है, अत […]
संदर्भ : बी.टेक फर्स्ट सेम की रजिस्ट्रेशन तिथि को लेकर विचार करने की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबी.टेक फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2015-19) में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि व अधिसूचना पर पुन: विचार करने में कोल्हान विश्वविद्यालय ने एतराज जताया है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा है कि सत्र नियमित करना है, अत : इस पर विचार नहीं किया जा सकता. बावजूद कॉलेज चाहते हैं कि इस पर विचार किया जाये, तो जरूरत पड़ने पर कॉलेज को अंडरटेकिंग देनी होगी. उन्होंने बताया कि सत्र नियमित करने के उद्देश्य से यह अधिसूचना जारी की गयी है. एडमिशन में विलंब की वजह से ही सत्र अनियमित होता है. इस बार भी एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने में विलंब हुआ, तो सत्र विलंब से आरंभ होगा, तो छह माह के सेमेस्टर का कोर्स भी पूरा होने में भी विलंब होगी. ऐसे में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर या दिसंबर में नहीं ली जा सकेगी. अत: कॉलेज लिखित अंडरटेकिंग दें कि ऐसी परिस्थिति में सत्र अनियमित या विलंब होने के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेवार नहीं होगा, तब रजिस्ट्रेशन की तिथि पर विचार किया जा सकता है.