शहर में इसी सप्ताह से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

– डीसी ने एसडीओ को सौंपी जिम्मेवारी इन जगहों से हटेगा अतिक्रमण साकची स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पीछे, साकची शीतला मंदिर रोड, साकची स्टेट माइल रोड, साकची कालीमीटी रोड, बिष्टुपुर मुख्य मार्ग, एग्रिको, सिदगोड़ा, बारीडीह, न्यू बारीडीह, बिरसानगर, मानगो, डिमना रोड, कदमा बाजार के आस-पास सहित अन्य स्थान. संवाददाता, जमशेदपुर सड़क चौड़ीकरण और यातायात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 9:05 PM

– डीसी ने एसडीओ को सौंपी जिम्मेवारी इन जगहों से हटेगा अतिक्रमण साकची स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पीछे, साकची शीतला मंदिर रोड, साकची स्टेट माइल रोड, साकची कालीमीटी रोड, बिष्टुपुर मुख्य मार्ग, एग्रिको, सिदगोड़ा, बारीडीह, न्यू बारीडीह, बिरसानगर, मानगो, डिमना रोड, कदमा बाजार के आस-पास सहित अन्य स्थान. संवाददाता, जमशेदपुर सड़क चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सड़क के किनारे व सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा. जिला प्रशासन ने अतिक्रमित स्थल चिह्नित कर लिया है. इस सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगा. डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने एसडीओ आलोक कुमार को इसकी जिम्मेवारी सौंपी है. अतिक्रमित स्थलों की सूची सौंप सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है. उनके सहयोग के लिए टीम में जमशेदपुर सीओ, अंचल निरीक्षक को शामिल किया गया है. प्रथम चरण में एग्रिको, मानगो, जेएनएसी के वार्ड संख्या 9, न्यू बारीडीह से अतिक्रमण हटाया जायेगा. जहां सरकारी जमीन पर बांस, चहारदीवारी कर अतिक्रमण किया गया है. सड़क किनारे से हटेंगे ठेला, गुमटी शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क पर लगने वाले ठेला, गुमटी और दुकानदारों के सामान हटाये जायेंगे. डीसी के निर्देश पर सिटी एसपी चंदन झा की अध्यक्षता में गठित यातायात टास्क फोर्स सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगी. शहर में मिनी बस और ऑटो का ठहराव स्थल सुनिश्चित किया जायेगा. जहां-तहां बस व ऑटो नहीं रू केंगे.

Next Article

Exit mobile version