उत्तर पुस्तिका पर होगी विद्यार्थियों की तसवीर

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरीक्षा के प्रवेश पत्र व अंक पत्र के अलावा अब उत्तरपुस्तिकाओं पर भी परीक्षार्थियों की तसवीर होगी. आइसीएसइ बोर्ड ने इस दिशा में पहल की है. बोर्ड की ओर से इस संदर्भ में स्कूलों को निर्देश दिया जा रहा है. वर्ष 2016 सत्र की परीक्षा में इसे लागू किया जायेगा. फिलहाल 10वीं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरीक्षा के प्रवेश पत्र व अंक पत्र के अलावा अब उत्तरपुस्तिकाओं पर भी परीक्षार्थियों की तसवीर होगी. आइसीएसइ बोर्ड ने इस दिशा में पहल की है. बोर्ड की ओर से इस संदर्भ में स्कूलों को निर्देश दिया जा रहा है. वर्ष 2016 सत्र की परीक्षा में इसे लागू किया जायेगा. फिलहाल 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में इसे शुरू किया जायेगा. प्रयोग सफल रहा,तो स्कूल स्तर की परीक्षा में भी शुरू किया जायेगा. फॉर्म भराने के साथ शुरू होगी प्रक्रियाबताया जाता है कि अगस्त माह में फार्म भरने के साथ ही बोर्ड यह प्रक्रिया शुरू कर देगा. जो छात्र बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवायेंगे, उसी वक्त उनकी तसवीर ले ली जायेगी. जो तसवीर एडमिट कार्ड में होगी, वही उत्तरपुस्तिका पर भी होगी. उत्तरपुस्तिका पर तसवीर कहां लगेगी, इस पर विचार चल रहा है. तसवीर लगने से उत्तरपुस्तिका में गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी. इस तरह प्रवेश पत्र, उत्तरपुस्तिका व अंक पत्र में एक जैसी ही तसवीर होगी. क्या होगा फायदा- स्टूडेंट्स की आंसर कॉपी इधर-उधर नहीं होगी- जरूरत पड़ी तो पुनर्मूल्यांकन के वक्त उत्तरपुस्तिका ढूंढ़ने में आसानी होगी

Next Article

Exit mobile version