हेडिंग::: आदिनारायण को दी संगीतांजलि
(फोटो हैरी की होगी)’कलांगन’ व ‘जाम’ ने किया आयोजनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर नगर के स्थानीय कलाकारों की संस्था ‘कलांगन’ एवं जमशेदपुर एकेडमी ऑफ आर्ट एंड म्यूजिक (जाम) की ओर से शनिवार संध्या नगर के दिवंगत संगीत प्रशिक्षक एल आदिनारायण को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. दोनों संस्थाओं के तत्वावधान में शनिवार संध्या बिष्टुपुर स्थित माइकेल जॉन प्रेक्षागृह […]
(फोटो हैरी की होगी)’कलांगन’ व ‘जाम’ ने किया आयोजनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर नगर के स्थानीय कलाकारों की संस्था ‘कलांगन’ एवं जमशेदपुर एकेडमी ऑफ आर्ट एंड म्यूजिक (जाम) की ओर से शनिवार संध्या नगर के दिवंगत संगीत प्रशिक्षक एल आदिनारायण को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. दोनों संस्थाओं के तत्वावधान में शनिवार संध्या बिष्टुपुर स्थित माइकेल जॉन प्रेक्षागृह मंे आयोजित एक संगीतमय समारोह में कलाकारों ने गीतों के माध्यम से स्वर्गीय आदिनारायण को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. ज्ञात हो कि नगर के अधिकांश संगीत साधकों के किसी न किसी रूप में संगीत प्रशिक्षक रहे एल आदिनारायण का विगत माह 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. हमेशा नेपथ्य में रह कर संगीत साधकों की एक पीढ़ी को तैयार करने वाले आदिनारायण का संगीत जगत में काफी सम्मान था, जो आज इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी परिलक्षित हुआ, जिसमें भारी संख्या में नगर के कलाकारों एवं संगीत प्रेमियों एवं उनके परिजनों ने शिरकत की.